भारतीय सेना (Indian Army) में शुक्रवार को 12 शॉर्ट स्पैन ब्रिजिंग सिस्टम' (Short Span Bridging System) को शामिल किया गया। इस मौके पर सेना प्रमुख एमएम नरवणे (MM Naravane) खुद मौजूद थे। नरवणे ने इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और कदम बताया। इस ब्रिज सिस्टम के सेना में शामिल होने के बाद सेना को उन दुर्गम इलाकों में अपना अभियान चलाने में आसानी होगी जहां उसे नहरों और नालों की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।
#IndianArmy #MMNaravane